Khabron wala
छह नई पंचायतें बनेंगी, 31 का पुनर्गठन, आठ जिलों में शुरू की तैयारी, 25 तक मांगे सुझाव-आपत्तियां
हिमाचल पंचायती राज विभाग ने आठ जिलों में शुरू की तैयारी, 25 तक मांगे सुझाव और आपत्तियां
पंचायती राज विभाग ने हिमाचल के आठ जिलों में छह नई पंचायतें बनाने और 31 पंचायतों के पुनर्गठन की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें हमीरपुर जिला में छह, बिलासपुर जिला में एक, मंडी जिला में चार, शिमला जिला में तीन, कांगड़ा जिला में सात, सोलन जिला में 12 और कुल्लू एवं ऊना जिला की एक-एक पंचायत शामिल है। नई पंचायतों और पंचायतों के पुनर्गठन के लिए 25 दिसंबर तक सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। पंचायत सदस्यों को अगर पंचायतों के पुनर्गठन के संबंध में कोई आपत्ति और सुझाव हो, तो वह जिला के उपायुक्त को सुझाव और आपत्तियां दे सकते हैं। पंचायती राज विभाग के सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार ऊना जिला में एक और सोलन जिला में पांच नई पंचायतों का गठन किया जाएगा। ऊना जिला के विकास खंड हरोली के तहत पंडोगा निचला नई ग्राम सभा बनाई गई है, जिसमें पंडोगा निचला ग्राम को शामिल किया गया है। वहीं सोलन जिला के विकास खंड धर्मपुर के तहत अंबोटा, कामली, धार की बेड, खेड़ा उपरला, रत्योड़, चुहूवाल नई ग्राम सभा का गठन किया गया है। अंबोटा ग्राम सभा में उपमोहाल आनणु, दुबला, नरचाल और मोहाल अंबोटा को शामिल किया गया है। कामली ग्राम सभा में गुम्मा, टिपरा, परमाणु सेक्टर छह, कामली गांव, परमाणु सेक्टर तीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के आठ जिलों में 31 पंचायतों का पुनर्गठन को लेकर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। इसमें हमीरपुर जिला के विकास खंड सुजानपुर के तहत मझोग सुल्लतानी, चलोह, री को अपवर्जित करके मनिहाल, चमियाणा, चबूतरा तीन पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा। विकास खंड बमसन के तहत दरगोण पति कोट, उटपुर, बफडी को अपवर्जित करके सराहकड़, पुरली, छयोड़ी ग्राम सभा बनाई गई है। बिलासपुर के विकास खंड सदर के तहत बाडनू दिगथली को अपवर्जित करके सुई सुरहाड ग्राम सभा का गठन किया जाएगा।
वहीं मंडी के विकास खंड धनोटू के तहत घिड़ी ग्राम सभा को अपवर्जित करके रोहांडा ग्राम सभा और विकास खंड धर्मपुर के तहत व्रांग और पपलोग को अपवर्जित करके बनाल, वसंतपुर ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। विकास खंड बालीचौकी के तहत खोलनाल ग्रामसभा को अपवर्जित करके खाहरी ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। शिमला जिला के विकास खंड रामपुर के तहत गोपालपुर को अपवर्जित करके सनारसा ग्राम सभा और विकास खंड टूट के तहत धमून (हल्टी) को अपवर्जित करके बायचडी ग्रामसभा एवं विकास खंड जुब्बल के तहत थाना ग्रामसभा को अपवर्जित करके रावीं ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। कांगड़ा जिला में विकास खंड पालमपुर के तहत चंदपुर (लांघा) को अपवर्जित करके नच्छीर बंदला, विकास खंड सुराणी के तहत सिहोरपाई, घलौर, बग, थिल, डोल खरियाना को अपवर्जित करके घलौड़, सिल्हकराल, डोल खरियाना, पुखरू ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत न्यागल ग्राम सभा को अपवर्जित करके त्रिलोकपुर ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। सोलन में विकास खंड नालागढ़ के तहत चमदार ग्राम सभा को अपवर्जित करके दिग्गल ग्राम सभा का गठन किया जाएगा।
विकास खंड कुनिहार के तहत शहरेल, हनुमान बड़ोग को अपवर्जित करके बड़ोग, दाड़ला ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। विकास खंड धर्मपुर के तहत जाबली ग्राम सभा को अपवर्जित करके चम्मों ग्राम और विकास खंड सोलन के तहत सुल्तानपुर, बोहली, बीशा ग्राम सभा को अपवर्जित करके बड़ोग, सुल्तानपुर, बाशा ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। कुल्लू जिला के विकास खंड निरमंड के तहत कोटि ग्राम सभा को अपवर्जित करके कोट ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। ऊना जिला के विकास खंड बंगाणा के तहत बल्ह, धुंधला ग्राम सभा को अपवर्जित करके टीहरा, धतोल ग्राम सभा का गठन किया जाएगा।
हाई कोर्ट में पंचायत चुनावों पर सुनवाई 30 तक टली
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में पंचायत चुनाव समय पर करवाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई 30 दिसंबर के लिए टल गई है। प्रतिवादियों ने इस याचिका का जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की, जिसे स्वीकारते हुए मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 30 दिसंबर को निर्धारित करने के आदेश दिए। इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।









