Himachal: आया OTP, न किया किसी लिंक पर क्लिक…फिर भी खाते से उड़ गए ₹16 लाख; रिटायर कर्मचारी के होश उड़े

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साइबर ठगी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खाते से 16 लाख रुपए गायब हो गए। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित को न तो फोन पर कोई ओटीपी आया, न ही उन्होंने किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात की। साइलैंट फ्रॉड के इस मामले ने पुलिस और बैंक अधिकारियों को भी चकित कर दिया है।

यह घटना शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र के एक गांव निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ घटी है। जानकारी के मुताबिक मामला बीते अक्तूबर माह का है, जिसकी शिकायत अब सदर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है। पीड़ित के अनुसार वह 14 अक्तूबर को नकदी निकालने के लिए एसबीआई की अनाज मंडी, शिमला शाखा गए थे। वहां उन्होंने चैक के माध्यम से 2 लाख रुपए निकाले। पैसे निकालने के बाद जब उन्होंने अपने खाते की शेष राशि जांची, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। खाते में उम्मीद से बेहद कम मात्र 4.34 लाख रुपए ही बचे थे।

4 दिनों के भीतर साफ हुई रकम

संदेह होने पर जब पीड़ित ने बैंक अधिकारियों से खाते की विस्तृत स्टेटमैंट निकलवाई तो पता चला कि 11 से 14 अक्तूबर के बीच अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उनके खाते से कुल 16 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी रकम खाते से निकलने की भनक पीड़ित को तब तक नहीं लगी, जब तक वह खुद बैंक नहीं पहुंचे।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

बिना किसी गलती के खाते से इतनी बड़ी रकम गायब होने के बाद पीड़ित ने तुरंत शिमला के सदर पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बिना ओटीपी और लिंक के जालसाजों ने इस ठगी को अंजाम कैसे दिया। मामले की गहनता से छानबीन जारी है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!