हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 26 वर्षीय युवक की मौत….

Khabron wala 

जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मिलवां में नशे की ओवरडोज से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना थाना इंदौरा के अंतर्गत हुई। मृतक की पहचान सचिन जम्वाल (26) पुत्र दर्शन सिंह, निवासी मानसर तहसील मुकेरियां के रूप में हुई है। मिलवां से मानसर की दूरी महज 500 मीटर है। जानकारी के अनुसार बीती रात सचिन ने एक अन्य युवक के साथ मिलवां स्थित होटल ‘हवेली’ में एक कमरा किराए पर लिया था। मृतक के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि उनका बेटा होटल के कमरे में अचेत पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो होटल में न तो मालिक था और न ही कोई स्टाफ। परिजनों ने सचिन को आनन-फानन में मुकेरियां अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद होटल का सारा स्टाफ होटल खुला छोड़कर फरार हो गया।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अगर होटल प्रबंधन समय रहते सचिन को अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी। इस लापरवाही के विरोध में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दोपहर 1.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर करीब 4-4 किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने लोगों को शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि होटल मालिक रवि को गिरफ्तार कर लिया है और फोरैंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। इसके बाद लगभग 3.30 बजे जाम को खोला गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर और तहसीलदार इंदौरा भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक सचिन के पिता टैक्सी चलाते हैं और सचिन कुछ महीने पहले ही विदेश से छुट्टी पर आया था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शव के पास से नशे के सेवन से जुड़े कुछ साक्ष्य मिले हैं। होटल को सील कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। टूरिज्म विभाग को पत्र लिखकर होटल की गतिविधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।

तस्करी के गढ़ बने छन्नी बेली व मिलवां

स्थानीय लोगों का कहना है कि इंदौरा क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी में पहला स्थान छन्नी बेली गांव का है और दूसरा मिलवां का। इन गांवों में सड़क किनारे पंजाब क्षेत्र से आए दर्जनों परिवारों ने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन खरीद रखी है और चिट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां जालंधर, पठानकोट, दसूहा व मुकेरियां जैसे शहरों से नशा खरीदने वालों की आमद लगी रहती है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इन कारोबारियों ने नशे की कमाई से आलीशान कोठियां बना रखी हैं और पुलिस व प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तस्करों की संपत्ति की जांच की जाए और क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!