हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 1964 उम्मीदवार उत्तीर्ण

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीते 15 जून को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई इस लिखित परीक्षा में 16 हजार के करीब उम्मीदवार बैठे थे और इस परीक्षा में कुल 1964 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। पुरुष कांस्टेबल के 708 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर 1343 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए इस परीक्षा के आधार पर 621 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुई हैं।

अब लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए लोक आयोग की ओर से अलग से शैड्यूल जारी किया जाएगा। लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा (स्क्रीनिंग टैस्ट) का विस्तृत परिणाम और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

लिखित परीक्षा, हाइट और एनसीसी सर्टीफिकेट के अंकों के आधार पर बनेगी फाइनल मैरिट

पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के बाद अब डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के दौरान एनसीसी सर्टीफिकेट्स के अनुसार उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे। एनसीसी ‘सी’ सर्टीफिकेट के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि एनसीसी ‘बी’ सर्टीफिकेट के लिए 2 अंक और एनसीसी ‘ए’ सर्टीफिकेट के लिए 1 अंक मिलेगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास तीनों एनसीसी सर्टीफिकेट होंगे तो उसे ‘सी’ सर्टीफिकेट के आधार पर ही अंक मिलेंगे। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा, हाइट और एनसीसी सर्टीफिकेट के आधार पर उम्मीदवारों को मिलने वाले अंकों के अनुसार फाइनल मैरिट सूची जारी की जाएगी।

हाइट के लिए 0 से अधिकतम 6 अंक निर्धारित

पूर्व में हुए फिजिकल स्टैंडर्ड टैस्ट (पीएसटी) के दौरान उम्मीदवारों को हाइट के लिए तय मापदंडों के अनुसार अंक प्रदान किए गए हैं। हाइट के लिए अंक निर्धारण 0 से अधिकतम 6 अंक रखे गए हैं। अब आगामी दिनों में होने वाली डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल कॉपी व स्वयं सत्यापित कॉपी लानी होगी। दस्तावेजों से संबंधित विस्तृत सूचना लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!