Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से चिट्टा बरामद किया जा रहा है। कभी नाका लगाकर गाड़ियों से नशे का सामान मिल रहा है। कभी सूचना मिलने पर चिह्नित जगह पर दबिश देकर चिट्टे पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि फिर भी नशे का ये कोराबार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर से एक नया मामला सामने आया है।
पुलिस ने लगाया हुआ था नाका
बिलासपुर सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया था। पुलिस आने-जाने वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कीरतपुर की तरफ से एक कार (HP.37E.6259) आई।
पुलिस ने इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। ऐसे में गाड़ी में सवार 2 युवक घबरा गए। पुलिस ने जैसी ही कार की तलाशी शुरू की तो डैशबोर्ड में रखे एक पॉलिथिन से चिट्टा बरामद हुआ।
7.19 ग्राम चिट्टा हुआ है बरामद
जब इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर चिट्टे का वजन किया गया तो इसका वजन 7.19 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। कार चालक का नाम मोहित है जो 22 साल का है। ये पालमपुर के भनाड़ का निवासी है।
वहीं दूसरे युवक की पहचान हिमांशु राणा के रूप में हुई है जो 28 साल का है। ये कांगड़ा जिले के कोन्ना का रहने वाला है। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं व NDPS एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
जड़ों से खत्म करना होगा नशा
नशे के कारोबार की जड़ों तक पहुंचना ही इसे खत्म कर सकती है। जहां से नशा सप्लाई होता है, जो नशा सप्लाई करता है, सबसे पहले ऐसे स्थानों और लोगों को पकड़ने की आवश्यकता है। प्रदेश के बच्चों को नशे से बचाने के लिए निरंतर काम करने की जरूरत है।