Khabron wala
वीरभूमि हिमाचल के सैकड़ों होनहार युवा देश सेवा करने में डटे हुए हैं। कई युवा ऐसे हैं जिन्हें देश सेवा विरासत में मिली है और वो उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं।
लेफ्टिनेंट बना गांव का बेटा
कांगड़ा जिले के फतेहपुर उपमंडल के लिए यह बेहद गर्व का क्षण है, जब क्षेत्र केहोनहार युवा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
खतीन (झरेट) निवासी शिवम पटियाल की इस उपलब्धि से पूरी क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। गांवों में लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और युवाओं के लिए शिवम को प्रेरणा का स्रोत बताया जा रहा है।
गणित से मैदान तक
सुलह विधानसभा क्षेत्र के खतीन (झरेट) गांव से ताल्लुक रखने वाले शिवम पटियाल ने उच्च शिक्षा के साथ देश सेवा का सपना साकार किया है। उन्होंने गणित विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट का रैंक हासिल किया।
शिवम के लिए सेना केवल एक करियर नहीं, बल्कि पारिवारिक विरासत भी है। उनके पिता कुलदीप सिंह, जो पुलिस निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, ने अनुशासन और सेवा भावना के संस्कार उन्हें बचपन से ही दिए।
दादा-नाना भी कर चुके हैं देश सेवा
खास बात यह है कि शिवम के दादा और नाना दोनों ही भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं, जिससे देशभक्ति और कर्तव्य का भाव उनके परिवार की पहचान बन चुका है। शिवम की इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने गर्व जताया है। क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि पढ़ाई और देश सेवा साथ-साथ चल सकती हैं।
शिवम पटियाल की सफलता ने यह संदेश दिया है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। शिवम ने अपनी मेहनत, लगन और देशभक्ति से यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।









