Khabron wala
हिमाचल-पंजाब सीमा पर नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की विशेष टीम ने इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के एक युवक को भारी मात्रा में हैरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में एएनटीएफ की टीम (मुख्य आरक्षी रॉकी कुमार, आरक्षी हेम राज और सुमित कुमार) बैरियर चौक इंदौरा पर मौजूद थी। तभी सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि मीरथल (पंजाब) की तरफ से एक युवक स्कूटी पर आ रहा है और उसके पास नशीला पदार्थ है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत इंदौरा-मुकेरियां मार्ग पर टिब्बी मोड़ (पेपर मिल के पास) पर नाकाबंदी कर दी।
नाकाबंदी के दौरान काठगढ़ की ओर से आ रही संबंधित स्कूटी सवार काे रोककर जब तलाशी ली गई तो पुलिस को स्कूटी की डिक्की से 27.39 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दीपक (23) पुत्र गुरमीत राम निवासी गांव छोटाला, तहसील दसूहा व जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूटी और नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।










