Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में आज को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार 16 सितम्बर को प्रदेश के निचले व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा तेज़ हवाएं चलने की भी आशंका है। शिमला, मंडी, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और बिलासपुर जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने साफ कहा है कि अगले 24 घंटे संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, सडक़ बंद होने और छोटे नालों-खड्डों में अचानक जलस्तर बढऩे की स्थिति बन सकती है। विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून गंगानगर, नागपुर, जोधपुर और बरमेर में वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लेकिन हिमाचल में अभी मानसुन वापस को लेकर कोई भी सुचना नहीं मिल पा रही है। राज्य में अभी भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 17 सितम्बर तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की वर्षा जारी रह सकती है, जबकि 18 से 20 सितम्बर तक मौसम सामान्य रहेगा। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया है। रविवार को सबसे अधिक तापमान ऊना में 34.4 डिग्री और सबसे कम तापमान केलांग में 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने किसानों और बागवानों को सलाह दी है कि वे आने वाले दो दिनों तक मौसम को ध्यान में रखते हुए खेतों और बगीचों में कार्य करें। वहीं पर्यटकों को भी सतर्क रहकर यात्रा करने की हिदायत दी गई है।