Khabron wala
कांगड़ा का एक पूर्व सैनिक साइबर ठगों के जाल में फंस गया। ठगों ने 20 लाख रुपये का लालच दिया गया था।
बीमा पॉलिसी मैच्योर होने का झांसा देकर 20 लाख रुपये दिलवाने के नाम पर एक पूर्व सैनिक साइबर ठगों के जाल में फंस गया। अब इस खाते से ठगी की रकम के लेनदेन के चलते मध्य प्रदेश पुलिस ने बुजुर्ग को नोटिस जारी किया है।
ठगों ने अलग बैंक खाता खुलवाकर उसकी डिटेल और एटीएम कार्ड तक मंगवाया और फिर उस खाते का उपयोग ठगी के लेनदेन के लिए किया। सूत्रों के अनुसार कांगड़ा के एक पूर्व सैनिक को एक कॉल आई, जिसमें कथित तौर पर उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी के मैच्योर होने की बात कहकर 20 लाख खाते में भेजने का लालच दिया गया।
शुरुआत में बुजुर्ग ने बात को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में खुद ही शातिरों से संपर्क कर बैठा। शातिरों ने अलग खाता खोलने के लिए कहा और बुजुर्ग ने बिना परिवार को बताए ऐसा ही किया। इसके बाद एटीएम कार्ड भी शातिरों के बताए पते पर भेज दिया। कुछ समय बाद मध्यप्रदेश में दर्ज एक ठगी मामले में उस बैंक खाते के इस्तेमाल का पता चला। एमपी पुलिस ने खाते को होल्ड करने के साथ ही पूर्व सैनिक के नाम नोटिस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाना में संपर्क किया।
साइबर क्राइम थाना के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पूर्व सैनिक के खाते में 20 लाख रुपये आए थे, जो ठगी से संबंधित थे। यह खाता म्यूल अकाउंट के तौर पर इस्तेमाल किया गया। कई लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ठगों के जाल में फंस जाते हैं और फिर अज्ञानता में ही कानूनी पचड़े में पड़ जाते हैं।