Khabron wala
कूल्लू के एसडीएम रहे सुजानपुर के मौजूदा उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने अपने खिलाफ जांच के आदेशों पर प्रतिक्रिया दी है।
हिमाचल प्रदेश के कूल्लू के एसडीएम रहे सुजानपुर के मौजूदा उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने अपने खिलाफ जांच के आदेशों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। बीते गुरुवार को हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव की ओर से पुलिस महानिदेशक व गृह सचिव को ईमेल के माध्यम से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। जानकारी के अनुसार 13 अक्तूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि विकास शुक्ला ने यह कहकर अपने आवास पर बुलाया था कि उसके विरुद्ध कोई शिकायत आई है।
जब वह आवास पर पहुंची तो दरवाजा बंद कर उसका यौन शोषण किया गया। महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने व दबाव डालकर बयान लिखवाने का आरोप लगाया है। एक अधिवक्ता ने इस संबंध में प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू, महिला थाना कुल्लू, थाना कुल्लू व विकास शुक्ला सहित अन्य लोगों से उत्तर मांगा है। वहीं, विकास शुक्ल का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला पहले भी कई फोरम पर शिकायत कर चुकी है। कुल्लू में पोस्टिंग के दौरान महिला छोटे-छोटे कार्य करवाने के लिए आती थी। महिला लगातार फोन करने लगी तो उसे इन्कार किया गया। महिला गुस्से में एक दफा घर में पहुंच गई। उस वक्त भी पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी और महिला के खिलाफ पुलिस में रपट दर्ज है। फिर महिला ने आरोप लगाना शुरू कर दिए। अब भी वह जांच के लिए पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है। यह आरोप बेबुनियाद है। हर जांच में आरोप गलत पाए गए हैं।