हिमाचल के धरूं गांव में घर में घुसा अजगर, बरामदे में बैठे कुत्ते को निगल गया…परिवार में मचा हड़कंप, शोर सुनकर दौड़े आए ग्रामीण

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर उप-तहसील जोल की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं में मंगलवार सुबह एक विशालकाय अजगर ने घर के बरामदे में बैठी कुतिया को अपना निवाला बना लिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया.

जानकारी के अनुसार, संध्या देवी निवासी धरूं अपने पोते योगेश के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं. बरामदे के एक कोने में स्थित बाथरूम के पास एक कुतिया बैठी थी. इसी दौरान एक बड़ा अजगर अचानक वहां पहुंचा और कुतिया पर हमला कर उसे जकड़ लिया. संध्या देवी ने जैसे ही यह दृश्य देखा, उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, अजगर कुतिया को पूरी तरह निगल चुका था.

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के ब्लॉक ऑफिसर संजीव रंधावा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं की यह घटना है.

उधर, संध्या देवी ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, तब तक अजगर कुतिया को पूरी तरह निगल चुका था.घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया.

डीएफओ ऊना सुशिल राणा ने बताया कि यह अजगर संभवतः जंगल से भोजन की तलाश में गांव की ओर आया होगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे किसी भी वन्यजीव को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!