Khabron wala
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दसवीं कक्षा की 15 साल की छात्रा की जहर निगलने के कारण मौत हो गई है। परिवार का दावा है कि छात्रा ने यह कदम स्कूल में किसी द्वारा कही गई बात से आहत होकर उठाया है।
10वीं की छात्रा ने निगला जहर
छात्रा टाली गांव की रहने वाली थी। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को उनकी बेटी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों ने तुरंत उसे बद्दी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो दिन तक उसका उपचार चलता रहा। इस दौरान उसकी हालत कुछ सामान्य भी दिखाई दी।
30 नवंबर की शाम अचानक तबीयत फिर से बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। PGI में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए स्टेटमेंट लेने के लिए छात्रा को अनफिट घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
स्कूल में हुई कहासुनी
परिजनों का कहना है कि छात्रा ने यह कदम स्कूल में किसी के द्वारा कुछ कहे जाने के बाद उठाया था। हालांकि, यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति बनी जिसने एक मासूम बच्ची को इतना गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस अधिकारी इस पहलू को भी जांच के दायरे में रख रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ASP बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा की मौत जहरीला पदार्थ निगलने से हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और छात्रा के स्कूल, दोस्तों व शिक्षकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
परिजनों में मची चीख-पुकार
छात्रा की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्कूल में क्या हुआ था और किस स्थिति ने एक किशोरी को इतना बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर किया।









