हिमाचल: शिक्षक पति-पत्नी और बेटी ने बेरहमी से कर दी लड़की की पिटाई, लातें-थप्पड़ मारे, बाल खींचें

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला के ब्रो पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ तीन लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती सड़क पर गिरी हुई है और एक पुरुष उस पर बार.बार लातों से वार कर रहा है, जबकि दो महिलाएं जो आपस में मां बेटी बताई जा रही हैं लड़की को थप्पड़ मारती और बाल खींचती नजर आ रही हैं। वीडियो में मारपीट करने वाले अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं। लड़की से मारपीट करने वाले महिला और पुरुष शिक्षक दंपत्ति बताए जा रहे हैं।

लोग दोषियों के खिलाफ मांग रहे कार्रवाई

घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यूजर्स ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, किन्नौर की सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक हस्तियों ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सज़ा दिलाने की मांग की है।

टीचर ने दर्ज करवाई शिकायत

ब्रो थाना प्रभारी रमेश ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवती की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस को घटना की शिकायत पेशे से अध्यापिका रामेश्वरी देवी द्वारा दी गई, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। एसएचओ के अनुसार पुलिस को सौंपी शिकायत में रामेश्वरी देवी ने बताया कि वह 15 सितंबर की शाम करीब साढे सात बजे अपने पति जगदीश चंद और बेटी प्रकृति के साथ कार में सवार होकर रामपुर से थाचवा जा रहे थे। उसी दौरान ब्रो चौक के समीप एक शराब के ठेके के पास उनकी कार के सामने तीन युवक युवतियां आ गए, जिनमें मुस्कान (22), पूजा (27) और अंशू (19) शामिल हैं।

टीचर दंपती का पक्ष

शिकायतकर्ता रामेश्वरी देवी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि तीनों युवक-युवतियां नशे की हालत में थे और उनकी गाड़ी के आगे आकर झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने उनके पति को गाड़ी से बाहर खींचा, उनकी शर्ट फाड़ दी और हंगामा किया। इसी घटना के बाद कथित तौर पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने रामेश्वरी देवी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल परीक्षण करवाया है। मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

पीड़ित युवती किन्नौर की निवासी

वीडियो में पिटाई का शिकार हुई युवती किन्नौर जिले के कानम गांव की रहने वाली बताई जा रही है। इस घटना के बाद किन्नौर जिले में रोष का माहौल है। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है।

सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया

किन्नौर कल्याण समिति ज्यूरी के वरिष्ठ अध्यक्ष हरबंस लाल नेगी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की बर्बरता किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं किन्नौर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी ने भी घटना पर चिंता जताई और सरकार व पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कर रही है जांच

ब्रो थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। वीडियो की सत्यता, मारपीट के वास्तविक कारण और दोनों पक्षों की भूमिका की निष्पक्ष जांच के बाद ही मामले का पूरा सच सामने आ पाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!