हिमाचल: पान लेने उतरा THAR वाला, तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर; बाप-बेटे की मौत

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन कई भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं- जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की एक साथ मौत हो गई है।

कार-थार में जोरदार टक्कर

हादस उस वक्त पेश आया जब एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने सड़क किनारे खड़ी थार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि थार से टकराते ही कार पलट गई।

हादसे में कार सवार चारों लोग और थार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया- जहां पर उपचार के दौरान कार में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।

दुकानदार ने बताई आंखों देखी

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बणे दी हट्टी में शुक्रवार रात को पेश आया था। प्रत्यक्षदर्शी रवि चौरसिया (19) निवासी उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि वो होटल ग्रीन व्यू, बणे दी हट्टी में चौरसिया स्पेशल पान के नाम से दुकान चलाता है।

शुक्रवार रात करीब 10.15 बजे वो अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक थार गाड़ी वाला व्यक्ति उसकी दुकान पर पान लेने के लिए आया। उसने अपनी गाड़ी फुटपाथ पर खड़ी की थी। अभी वो गाड़ी से उतरा ही था कि इतनी देर में गगरेट से आ रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार नंबर HP96-1791 ने थार को जोरदार टक्कर मार दी।

कार में सवार थे चार लोग

इस हादसे में कार मौके पर ही पलट गई और उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, थार चालक को भी चोटें आई हैं। हादसे में दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने बिना देरी किए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। इसी बीच एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया।

बाप-बेटे की मौत

अस्पताल में पूरा इलाज चलने के बावजूद दो लोगों की जान नहीं बच पाई। अस्पताल में कार सवार दो घायलों ने कल उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि, कार सवार दो अन्य घायलों और थार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के वक्त दोनों बाप-बेटा पिछली सीट पर बैठे हुए थे।

पुलिस टीम ने दोनों शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में पाया गया है कि हादसे के वक्त गाड़ी 25 वर्षीय विपिन कुमार चला रहा था- जो कि कांगड़ा के बदरेड़ का रहने वाला है। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद और बादल कुमार पुत्र प्रकाश चंद के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा जिले के रहने वाले थे।

गहरे सदमे में परिजन

बाप-बेटे की एक साथ हुई मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। जब घर पर दोनों के शव पहुंचे तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।

घायलों की पहचान प्रदीप कुमार और छविकांत के रूप में हुई है। छविकांत थार चालक है-जो कि गगरेट का रहने वाला है। प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, बादल कुमार और प्रकाश चंद सभी कार में सवार थे।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए SHO अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हादसा कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शी पान वाले के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। फिलहाल, मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!