Khabron wala
बीआरएपी-2024 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को टॉप अचीवर का दर्जा हासिल हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र में लगातार प्रगति करे रहे पहाड़ी राज्य हिमाचल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हिमाचल प्रदेश को भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा संचालित बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान (बीआरएपी)-2024 के अंतर्गत टॉप अचीवर राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उद्योग और वाणिज्य मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल द्वारा उद्योग समागम-2025 के दौरान प्रदान किया गया। राज्य की ओर से यह सम्मान अजय यादव, प्रिंसीपल रैजीडैंट कमिश्नर नई दिल्ली एवं रचित शर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सिरमौर ने प्राप्त किया।
राज्य को यह सम्मान 3 प्रमुख सुधार क्षेत्रों कंस्ट्रक्शन परमिट एनब्लेर्स, क्षेत्र विशेष-स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को उनके दरवाजे पर ही सुगम सेवाएं प्रदान करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बीआरएपी-2024 के अंतर्गत टॉप अचीवर राज्य का यह सम्मान मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार के सुधार-उन्मुख शासन व्यवस्था और उद्योग-हितैषी दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी नजीम ने कहा कि हिमाचल का प्रदर्शन विभाग संरचनात्मक और सतत सुधार दृष्टिकोण का प्रमाण है। निदेशक उद्योग डा. यूनुस ने कहा कि यह सम्मान बिजनेस रिफॉम्र्स को और आगे तक ले जाने और ज़्यादा बेहतर तरिके से काम करने के लिए प्रेरित करता है। अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग सुविधा, निवेश आकर्षण और सेवा डिजिटलीकरण के क्षेत्र में अनेक सुधारात्मक कदम उठाए हैं।












