कार के उड़े परखच्चे- एक युवक की हालत बेहद नाजुक
Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हिमाचल के ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर एक दर्दनाक कार हादसे में युवक की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये दोनों युवक कार में सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहे थे। युवक की मौत के बाद शादीवाले घर में मातम पसर हुआ है। बेटे की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दें कि ये हादसा ऊना-नेरचौक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल दोपहर करेर के पास पेश आया। यहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दिल्ली निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों युवक दिल्ली से हिमाचल आए थे और भोटा से सलौणी की ओर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की कारदोपहर लगभग 1 बजे करेर के पास शर्मा भोजनालय के पास पहुंची तो वहां सड़क का तीखा मोड़ चालक से संभला नहीं। बताया जा रहा है कि चालक सिद्धांश पटवाल ने अचानक आए मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायल अवस्था में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक सिद्धांश पटवाल (निवासी दिल्ली) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी अभिषेक शर्मा गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
भोटा पुलिस चौकी की ASI निर्मला ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा वाहन के नियंत्रण खोने के कारण हुआ। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार करेर क्षेत्र में यह मोड़ बेहद खतरनाक है और यहां पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर चेतावनी संकेत और सुरक्षा बैरियर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। इस दर्दनाक दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।