Himachal: महिला ने घर की तीसरी मंजिल में जाकर उठाया खाैफनाक कदम, पति-सास सहित ससुराल के अन्य लोगों पर मामला दर्ज

Khabron wala 

पर्यटन नगरी मनाली के बलसारी क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर की तीसरी मंजिल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बलसारी की एक महिला का सुसाइड केस मिशन अस्पताल मनाली में आया था, जिस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो मृतका के पिता रेवत राम निवासी गोजरा (मनाली) ने बयान दिया कि उनकी छोटी बेटी कल्पना की शादी वर्ष 2021 में रवि ठाकुर निवासी बलसारी से हुई थी। कल्पना का एक बेटा और बेटी है। शादी के बाद 3-4 महीने सब ठीक रहा, परंतु फिर रवि ठाकुर कल्पना से लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने लगा। वह पैसों की मांग करता था और प्रताड़ित कर उसके बैंक खाते से रुपए निकलवा लिए। मारपीट के कारण कल्पना 3-4 बार मायके आई, परन्तु उसे समझाकर वापस ससुराल भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता रेवत राम ने आराेप लगाया कि रवि ठाकुर ने उन्हें यह धमकी दी थी कि यदि वे उसके घर आए तो वह उन्हें दराती से काट देगा। बीते रोज शाम लगभग 5:30 बजे उनकी बहू बनीता ने बताया कि कल्पना के ससुराल से फोन आया है कि वह घर में नहीं है। इस पर जब उनका बेटा तारा चंद कल्पना के ससुराल गया ताे उन्हें दोबारा फोन पर मिशन अस्पताल मनाली आने को कहा गया।

अस्पताल पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि कल्पना तीसरी मंजिल में फंदे से लटकी हुई मिली थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कल्पना की मृत्यु के लिए उसकी सास, 2 ननदें तथा उसका पति जिम्मेदार है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मृतका कल्पना के पिता की शिकायत के आधार पर कल्पना के ससुरालियों के खिलाफ मनाली थाना में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!