Khabron wala
डीएफओ ऊना सुशील राणा के निर्देश पर वन विभाग की अम्ब रेंज ने रविवार काे एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ा शिकंजा कसा है। विभाग की टीमों ने ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों से लाई जा रही अवैध लकड़ी से भरे 6 वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई से लकड़ी माफिया में हड़कंप मच गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अम्ब राहुल ठाकुर ने बताया कि विभाग को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि सीमावर्ती इलाकों से ईंधन और चौड़ी पत्ती वाली लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। राहुल ठाकुर के नेतृत्व में वन कर्मचारियों और वन मित्रों की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने पूरी रात सतर्कता बरतते हुए रविवार सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच विभिन्न नाकों पर घेराबंदी की। इस सुनियोजित कार्रवाई के दौरान टीमों ने 6 गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की, जिनमें आम, शहतूत, सफेदा, सिरस और कामल जैसी कीमती लकड़ी लदी हुई थी।
पकड़े गए वाहनों में से 4 ऊना जिले के हैं, जबकि एक-एक वाहन हमीरपुर और कांगड़ा जिले का बताया जा रहा है। ये सभी वाहन बिना किसी वैध परमिट के लकड़ी का परिवहन कर रहे थे, जो वन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। डीएफओ ऊना के आदेश पर सभी 6 वाहनों को जब्त कर लिया गया है और विभाग ने वन कानूनों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भविष्य में भी जारी रहेगी सख्ती : राहुल ठाकुर
वन रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान वन सम्पदा की सुरक्षा के लिए चलाया गया था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग भविष्य में भी अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखेगा। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।












