Khabron wala
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते बड़ाेल में किराए के कमरे में रहने वाले एक प्रवासी युवक द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शिवम गौड़ (25) पुत्र हीरा लाल गौड़ निवासी पिपरी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस को इस सारे मामले की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवम धर्मशाला क्षेत्र में पेंटर व राजमिस्त्री का काम करता था। अपनी मंगेतर से संबंध टूटने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और इसके कारण उसने अपने किराए के मकान की छत से परने (कपड़ा) का फंदा लगाकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस द्वारा गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा गया है। उधर, इस बारे पुष्टि करते हुए एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी जांच की जा रही है।










