Khabron wala
थाना बैजनाथ के तहत आने वाले चडियार में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी छेक के रूप में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी लोकेंद्र नेगी और एसपी कांगड़ा अशोक रतन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। रवि कुमार छेक पंचायत का उपप्रधान था। पुलिस ने रवि कुमार के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रवि कुमार पिछले कल घर से चडियार बाजार की तरफ गया था। रवि कुमार ने 9 बजे अपने भाई को 10 बजे घर आने की बात कही थी लेकिन जब 10 बजे रवि कुमार के भाई ने फोन किया तो फोन बंद मिला।
देर रात्रि रवि कुमार के भाई को सूचना मिली कि उसका भाई गांव के समीप सड़क के किनारे पड़ा हुआ है, जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां कुछ लोग थे, जब उन्होंने रवि कुमार को देखा तो उसके सिर में चोटें आई हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। रवि कुमार के भाई शशि कुमार ने बताया कि वे दोनों भाई अविवाहित थे और घर में अकेले रहते थे। भाई का कहना है कि उसके छोटे भाई रवि कुमार का किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था लेकिन जिस तरह से रवि कुमार के सिर में चोटें आई हैं, उससे आशंका है कि रवि कुमार की हत्या की गई है। एसपी कांगड़ा अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।












