Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में मानसून का रौद्र रूप जारी है और अब लाहौल घाटी भी इसकी चपेट में आ गई है। शुक्रवार सुबह लाहौल के जिस्पा क्षेत्र में पहाड़ों पर बादल फटने की घटना सामने आई है।
हिमाचल में फिर फटा बादल
इस हादसे से मनाली-केलांग-दारचा-सारचू-लेह हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन BROके ग्रेफ कैंप में मलबा घुस गया- वहां तैनात जवानों को भागकर जान बचानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि केलांग से लगभग 10 किलोमीटर दूर, जिस्पा के पास स्थित मसेरन नाले में सुबह अचानक तेज गर्जना के साथ फ्लैश फ्लड आया। इसके साथ ही नाले में बड़े-बड़े पत्थर और भारी मलबा बहता हुआ नजर आया।
BRO का कैंप इसी नाले के समीप था, जहां देखते ही देखते मलबा और पानी भर गया। जवानों ने समय रहते अपनी जान बचाई, लेकिन कैंप के उपकरणों और अस्थायी ढांचों को नुकसान पहुंचा है।
बादल फटने से उत्पन्न स्थिति के चलते मनाली-लेह हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। BRO की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और सड़क से मलबा हटाने के प्रयास कर रही हैं, लेकिन ऊपरी इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे राहत कार्य बाधित हो रहा है।
इस रूट से यात्रा कर रहे कई पर्यटक और स्थानीय लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग के रूप में रोहतांग दर्रे का उपयोग करने की सलाह दी गई है, जो खुद भी इस समय मौसम के लिहाज से जोखिम भरा बना हुआ है।
उधर, अटल टनल से चार किलोमीटर पहले धुंधी क्षेत्र में भी भूस्खलन और जमीन धंसने की खबर है। सुबह के समय यहां से एकतरफा यातायात चालू किया गया था, लेकिन दोपहर बाद फिर से लैंडस्लाइड होने के कारण यह मार्ग बंद कर दिया गया। इस मार्ग पर पहले से ही मरम्मत कार्य चल रहा था, लेकिन लगातार बारिश ने बहाली कार्यों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
डर और सतर्कता का माहौल
जिस्पा और आसपास के गांवों में बादल फटने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात से बारिश रुक-रुक कर हो रही थी, लेकिन सुबह अचानक तेज आवाज के साथ भारी मात्रा में पानी और मलबा आया, जिससे पूरा इलाका कांप उठा। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों-नालों से दूर रहें। BRO की टीमें, पुलिस और स्थानीय प्रशासन सड़क बहाली और सुरक्षा उपायों में लगे हुए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात सामान्य होने तक यात्रियों को सावधानी बरतने की सख्त सलाह दी गई है।