नाहन में कपड़ों की दुकान करने वाले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी युवक जावेद द्वारा सोशल मीडिया में अपलोड किए गए गाय काटने के फोटो के खिलाफ नाहन में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक की दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उसकी दुकान का ताला तोड़कर कपड़ों को बाहर फेंक दिया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। मगर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक न सुनी।
इस दौरान पुलिस के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओ की धक्का मुक्की भी हुई। जावेद की किराए पर ली गई तीनों दुकानों से सामान बाहर फेंक रहे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता हैं।इससे पहले हिंदू संगठनों के सभी कार्यकरता बड़ा चौक में इकठ्ठे हुए। वहां पर धरना प्रदर्शन तथा नारेबाजी की गई। बता दें कि हिंदू संगठनों के आगमन पर व्यापार मंडल नाहन ने आज बाजार बंद रखा है।अब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस जाकर रहे है, जहां पर डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपेगे।