कोलर पंचायत मे हाथियों के झुंड ने कल कहर मचाया है तथा फसले की तबाह कर दी है किसानों ने शोर मचाकर तथा पटाखे चलाकर हाथियों के झुंड को गांव तथा खेतों से दूर भगाया वही ग्रामीणों ने वन विभाग तथा प्रशासन द्वारा कोई भी कड़ी कार्रवाई न करने के कारण रोज जाते हैं ग्रामीणों ने कहा कि विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी विभाग कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा
इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोलर पंचायत में हाथी के हमले में 70 वर्षीय महिला राम देवी की मौत हो गई। कोलर पंचायत की हरिजन बस्ती की रहने वाली महिला घर से करीब 500 मीटर दूर शौच के लिए गई थी। मृतका के करीबी रिश्तेदार मोहन सिंह ने बताया कि अचानक शाम के वक्त जंगल की तरफ से चीखने की आवाज आई, साथ ही हाथी चिंघाड़ भी रहा था। इसके तुरंत बाद गांव के लोग जंगल की तरफ भागे। घटना स्थल पर पाया गया कि हाथी द्वारा बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था। बड़ी मुश्किल से महिला को हाथी से बचाया गया। नाजुक हालत में बुजुर्ग महिला को डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि इससे पहले बोहलियों में भी हाथियों का झुंड एक घर के समीप तक पहुंच गया था। इस दौरान भी ग्रामीण दहशत में आ गए थे। दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से हिमाचल की सीमा में हाथियों के आने का सिलसिला करीब 15 साल पहले शुरू हुआ था और अब धीरे-धीरे हाथियों के झुंड बढऩे लगे हैं। ग्रामीणो ने बताया कि वाइल्ड लाइफ विभाग को सूचित कर दिया गया है।