( जसवीर सिंह हंस ) आज गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही 10 वी से होला मोहल्ला के अवसर पर विशाल नगर कीर्तन निकला गया जिसमे हजारो लोगो ने हिस्सा लिया | पंज प्यारों की अगुवाई मे नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब शुरू किया गया। इस दौरान भव्य पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब को सजा कर रखा गया था जिसके दर्शनों के लिए पूरा नगर सड़कों पर उमड़ा। इस अवसर पर पालकी साहिब को गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से लेकर गुरु गोबिन्द चोंक से चक्कर लगाकर वापिस गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुचेगी | हजारो लोगो ने इस अवसर पर गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे शीश झुकाया व प्रशाद ग्रहण किया | गोरतलब है की हर वर्ष पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर नगर कीर्तन निकलता है व विशाल मेला लगता है |
नगर किर्तन पांवटा साहिब के गुरूद्वारे से आरम्भ किया गया। जिसे मुख्य बाजार से होते हुए वाई प्यांट, शमशेरपुर, ब्रदीपुर से होते हुए इसी क्रम में शाम तक गुरूद्वारा में पहुचा। इस नगर कीर्तन में श्रंद्वालुओं के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर जलपान की व्यवस्था के लिए स्टाल लगाए गए थे जिसमें संगतों ने जलपान किया और गुरूवाणी के स्वरों में भक्तियम रहे। इस दौरान सिक्ख लोगों ने गतका और तलवार से भव्य प्रदर्शन किया। जिसकों को देखने के लिए लोगों को जमवाडा काफी समय तक बना रहा।