हिमाचल में एक और मर्ड*र : मामूली बात पर बढ़ी बहस, युवक ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दो युवकों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

हिमाचल में एक और हत्या

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बद्दी क्षेत्र में कामकाज के सिलसिले में रह रहे थे। रविवार देर रात सुराजमाजरा में पेट्रोल पंप के पास स्थित एक किराए की बहुमंजिला इमारत में दो युवकों के बीच पहले किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।

झगड़े में शामिल युवकों की पहचान दीपक पुत्र रामदास, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश) और विजय पुत्र सोमपाल, निवासी गांव बड़ी समसपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुरुआत में दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही पलों में गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान दीपक ने विजय के साथ मारपीट की, उसे थप्पड़ मारे और ऊंची आवाज में धमकियां देता रहा।

माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि विजय वहां से जान बचाकर हटने की कोशिश करने लगा। इसी अफरा-तफरी के बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरते ही विजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

PGI चंडीगढ़ में तोड़ा दम

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। घायल अवस्था में विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत बेहद नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उसे तुरंत PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया-जहां इलाज के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। मेडिकल लीगल रिपोर्ट और शुरुआती तथ्यों के आधार पर पुलिस ने पहले BNS की धारा 115(2), 126(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, युवक की मौत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अभियोग में धारा 103 BNS (हत्या) भी जोड़ दी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

SP बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए FSL टीम की सहायता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का कोशिश की जा रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी और क्या घटना के समय कोई अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद था।

इस घटना के बाद सुराजमाजरा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली विवादों का इस तरह जानलेवा रूप ले लेना बेहद चिंताजनक है।

पुलिस की लोगों से अपील

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के विवाद की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है। फिलहाल, बद्दी पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह घटना केवल दुर्घटना थी या मारपीट के दबाव में हुई ऐसी स्थिति, जिसने एक युवक की जान ले ली।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!