जमा एक की छात्रा की गुुमशुदगी बन गई है बड़ी मिस्ट्री
क्यों बाता नदी के किनारे फोरेंसिक टीम ने उठाई अस्थियां।
पांवटा साहिब : क्षेत्र के जामनीवाला गांव से लापता हुई जमा एक की 19 वर्षीय छात्रा का मामला बेहद रहस्यमयी हो गया है। इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए खुद एसपी रोहित मालपानी व एएसपी विनोद धीमान ने बाता नदी के किनारे खाक छानी। साथ ही जामनीवाला में युवती के घर को भी खंगाला। दरअसल इस मामले को ऑनर किलिंग के साथ जोडक़र देखा जाने लगा है। यही वजह है कि लापता युवती के घर पर भी खुद पुलिस अधीक्षक ने दबिश दी।
हालांकि पुलिस किसी भी तरह के ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन अगर हत्या की बात साबित होती है तो मामला ऑनर किलिंग से ही जुड़ सकता है। अन्यथा परिवार अपनी ही बेटी को क्यों मौत के घाट उतारेगा। पूरे इलाके में इस बात को लेकर सनसनी फैली हुई है कि अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। शव को आनन-फानन में फेंक दिया गया, लेकिन नदी के किनारे जब शव नजर आया तो इसका अंतिम संस्कार हड़बड़ाहट में कर दिया गया। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि युवती के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आशंका यही है कि युवती के शव का ही अंतिम संस्कार हुआ है। लेकिन पुलिस बगैर ठोस सबूतों के यह नहीं मान रही कि युवती के शव का ही अंतिम संस्कार किया गया है। यही कारण था कि जिस जगह पर बाता नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार हुआ है, उस स्थान पर से फोरेंसिक टीम ने अस्थियों को कब्जे में लिया है।
जानकारों का कहना है कि शुरूआती जांच में अगर पुलिस को ऑनर किलिंग से जुड़े संकेत मिले होंगे, तभी एसपी समेत एएसपी ने आज पूरा दिन इलाके के चप्पे-चप्पे में छानबीन की। फिलहाल पुलिस ने युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया है। परिजनों पर पुलिस का शक इसलिए भी गहराया है, क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट देरी से दर्ज हुई। 7 अगस्त से लापता होने के बावजूद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने में देरी की। पुलिस केे रिकॉर्ड के मुताबिक युवती 7 अगस्त को लापता हुई। जबकि स्कूल प्रबंधन के मुताबिक 7 अगस्त से पूनम स्कूल नहीं आई। मतलब इसी बीच वह लापता हुई। एसपी रोहित मालपानी का कहना है कि जांच की जा रही है। फिलहाल अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले को ऑनर किलिंग से नहीं जोड़ा जा सकता।
क्या है पूरा मामला..
– 5 अगस्त तक 11वीं कक्षा की छात्रा छुट्टियों के बाद नियमित तौर पर स्कूल गई।
– 9 अगस्त को युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को मिलती है।
– 15 दिन बाद मतलब 24 अगस्त को जामनीवाला इलाके में इस बात को लेकर सनसनी फैल जाती है कि बाता नदी में युवती की अधकटी लाश मिली है।
– 24 अगस्त को ही शव के अंतिम संस्कार की बात लोगों को पता चलती है। संशय इस कारण पैदा हुआ, क्योंकि गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
– 24 अगस्त की देर शाम एसपी रोहित मालपानी जांच को अपने हाथों में ले लेते हैं।
– 25 अगस्त को अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी पूरे संभावित घटनास्थल के आसपास जांच करते हैं। फोरेंसिक टीम को भी साथ रखा जाता है।