हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम के निदेशक मंडल की 259वीं एवं 260वीं बैठक तथा 56वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई।बैठक में बैलेंस शीट, ऑडिट एवं बीओडी रिपोर्ट इत्यादि का अनुमोदन और निगम की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरण एवं मशीनरी उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

You may also likePosts

यह अवगत करवाया गया कि निगम ने बीते दो वर्षों में कारोबार और लाभ में भारी वृद्धि दर्ज की है जिससे यह 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने वाली कंपनी बन गई है। निगम द्वारा कांगड़ा जिला के जाछ में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं शाखा कार्यालय खोलने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। धर्मशाला और नालागढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के साथ पेट्रोल पंप और सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

निगम ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 2.62 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ 109.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में 1.7 करोड़ रुपये लाभ अर्जित किया गया। इस अवधि के दौरान निगम द्वारा कीटनाशकों के दर अनुबंध, मारंडा, ज्वालामुखी और खेलग में ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ पेट्रोल पंप का संचालन किया गया। नालागढ़ में चौथे पेट्रोल पंप के संचालन के साथ-साथ लोहा व स्टील, सीमेंट, टायर और ट्यूब, ड्रिप सिंचाई प्रणाली और पशु चारा की बिक्री जैसी अन्य गतिविधियां भी कुशलतापूर्वक पूर्ण की जा रही हैं।

निगम को बीते वर्ष की तरह वित्त वर्ष 2024-25 में बेहतर कारोबार और लाभ की उम्मीद है। निदेशक मंडल की बैठक में मोबाइल वैन के माध्यम से किसानों को कृषि उत्पाद, उपकरण और औजार उपलब्ध करवाने तथा इन उत्पादों की बिक्री के लिए शिविर आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

निदेशक मंडल की बैठक में नूरपुर आबकारी कार्यालय की जरूरत के दृष्टिगत राज्य में कर एवं आबकारी विभाग के लिए 2.5 कनाल भूमि की बिक्री तथा ऊना और किन्नौर जिलों में कॉरपोरेशन के नए कार्यालय खोलने के निर्देश दिए गए।बैठक में आवश्यकता के अनुसार निगम के मौजूदा पदों का युक्तिकरण करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निगम के वार्षिक लेखों को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में कॉरपोरेशन के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने तथा राज्य में किसानों को और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए।बैठक में सचिव बागवानी सी.पालरासू, सचिव विधि शरद कुमार लग्वाल, निदेशक कृषि कुमुद सिंह, निदेशक बागवानी विनय कुमार, प्रबंध निदेशक रीमा कश्यप और संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. संदीप रतन उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!