Khabron wala
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की परीक्षाओं के दृष्टिगत डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 25 नवम्बर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने एमए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, संस्कृत, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, भूगोल, योगा, संगीत, पेंटिंग, मनोविज्ञान, ग्रामीण विकास, डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, शिक्षा पेंटिंग, मनोविज्ञान, एमबीए, एमटीटीएम, एलएलबी, एमकॉम आदि कोर्सिज की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। परीक्षाएं सुबह व दोपहर के सत्र में आयोजित होंगी। यह परीक्षाएं दिसम्बर माह तक चलेंगी।
स्नातकोत्तर परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि 14 तक बढ़ी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सिज, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम एमटैक, बीलिब की परीक्षाओं के अलावा सीडीओई के स्नातकोत्तर व डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि 14 नवम्बर तक बढ़ा दी है। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।
परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बुधवार को विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। विश्वविद्यालय ने एमए जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वितीय सैमेस्टर रि-अपेयर, तृतीय सैमेस्टर जनवरी बैच, पीएचडी कोर्स वर्क जूलॉजी व पर्यावरण विज्ञान प्रथम सैमेस्टर व पीजी डिप्लोमा इन पॉपुलेशन स्टडीज द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर बैच के परिणाम घोषित किया।










