HPU में जमकर चले लात-घूंसे और तेजधार हथियार, SFI-ABVP के कार्यकर्त्ताओं के बीच हिंसक झड़प में 6 से अधिक घायल

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में एक बार फिर छात्र संगठनों के कार्यकर्त्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। वीरवार को सुबह के समय विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास छात्र संगठन एसएफआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्त्ताओं के बीच बहसबाजी हुई। देखते ही देखते बहसबाजी झड़प में तबदील हो गई। इस दौरान कई विद्यार्थी लहूलुहान हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस झड़प के दौरान 6 से अधिक विद्यार्थी घायल हुए। पहले विश्वविद्यालय के गेट के सामने और इसके बाद समरहिल चौक पर दोनों छात्र गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई और जमकर लात-घूंसे चले। दोनों गुटों की ओर से आरोप ये भी लगाए गए कि झड़प के दौरान तेजधार हथियार का भी प्रयोग हुआ।

विद्यार्थियों के स्वागत के दाैरान गर्माया माहाैल

वीरवार को सुबह के समय जब एसएफआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर खड़े हुए थे तभी दोनों छात्र गुट आमने-सामने आ गए और माहौल गर्मा गया। पहले बहसबाजी हुई फिर हाथापाई और फिर देखते ही देखते झड़प हिंसक हो गई। समरहिल चौक के पास लड़ाई को देखते हुए वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बीच-बचाव किया और माहौल को शांत करवाया। इस बीच कई विद्यार्थी चोटिल हो गए। झड़प के बाद विश्वविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण देखने को मिला। आम विद्यार्थी विशेषकर जिन विद्यार्थियों ने इसी सत्र में विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है, वे झड़प देख घबरा गए और तुरंत अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। बताया जा रहा है कि विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक गुट के कार्यकर्त्ताओं ने दूसरे गुट की गतिविधियों पर आपत्ति जताई और फिर देखते ही देखते झड़प शुरू हो गई।

दोनों छात्र संगठनों ने एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार, कार्रवाई की उठाई मांग

झड़प के बाद दोनों छात्र संगठनों ने एक-दूसरे को झड़प के लिए जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अक्षय ने आरोप लगाया कि सुबह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता गेट पर छात्रों का वैलकम कर रहे थे तभी एसएफआई के कार्यकर्त्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस झड़प में विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्त्ता गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएफआई लगातार विश्वविद्यालय का माहौल खराब कर रही है और इसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगी सिंघानिया ने कहा कि एसएफआई के कार्यकर्त्ता गेट पर खड़े थे, तभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने कॉमैंटिंग जैसी हरकतें शुरू कर दीं और जब एसएफआई के कार्यकर्त्ताओं ने बात करने की कोशिश की, तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता आए दिन विश्वविद्यालय में माहौल खराब कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू की जांच, वीडियो फुटेज खंगालना शुरू

छात्र संगठन एसएफआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं और स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों संगठनों के बीच हुई झड़प के वीडियो फुटेज और फोटो खंगालना शुरू कर दिए हैं। वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर जांच कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि हिंसा में शामिल किसी भी छात्र को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!