( नीना गौतम ) हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जनर्लिस्ट एचपीयूजे ने कुल्लू जिला की कमान कमलेश वर्मा को सौंपी है। इसके अलावा महासचिव के पद पर मनीष ठाकुर को विराजमान करवाया है। एचपीयूजे के प्रदेशअध्यक्ष बीरबल शर्मा व संगठन मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने इसकी घोषणा करतेहुए कहा कि जिला कुल्लू से महिला पत्रकार कमलेश वर्मा को प्रधान बनायागया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में महिला पत्रकार भी इस क्षेत्रमें अच्छा कार्य कर रही हैं और एचपीयूजे पत्रकारों की समस्याओं के अलावा महिला पत्रकारों के उत्थान के लिए भी कार्य करती है। उन्होंने कहा कि मनीष ठाकुर भी ऊर्जावान व युवा पत्रकार है और हमें विश्वाश है कि दोनों युवा पदाधिकारी यूनियन की मजबूती के लिए अच्छा कार्य करेगी। उधर नव नियुक्त प्रधान कमलेश वर्मा व महासचिव मनीष ठाकुर ने एचपीयूजे के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिमेदारी सौंपी गई है
उस पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी। नवनियुक्त प्रधान कमलेश वर्मा ने कहा कि यह संस्था पत्रकारों के उत्थान के लिए गठित हुई है और संस्था उन सभी पत्रकार संस्थाओं की सहयोगी व समर्थक हैं जो पत्रकार उत्थान की बात करती हैं न कि सामानांतर गतिविधियों चलाती है। उधर दोनों पदाधिकारियों को बधाई देने का तांता लग गया है। गौर रहे कि कमलेश वर्मा प्रेस क्लब कुल्लू की भी उपाध्यक्ष है और यहां भी कई सराहनीय कार्य संस्था के लिए कर रही है।हिमालय बचाओ अभियान में कमलेश का प्रेस क्लब के लिए काफी योगदान है। इसका अलावा क्लब की हर गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है।












