स्वारघाट में एचआरटीसी बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है। स्वारघाट में बिलासपुर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने एचआरटीसी बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद किया।
आरोपी के पास से टीम ने 24.21 ग्राम चिट्टा पकड़ा है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान सूर्यकांत (24) पुत्र तुलसी राम गांव व डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्वारघाट के अप्पर आरटीओ बैरियर (दबाटा) के पास यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। टीम में आरक्षी राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर शामिल थे। इस दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को टीम ने जांच के लिए रोका।
जांच करने के दौरान बस में 25 नंबर सीट पर बैठा एक युवक टीम को देखकर घबरा गया। टीम ने संदेह के आधार पर उसे अपनी सीट से खड़े होने को कहा। युवक के खड़े होते ही टीम को सीट पर एक संतरी रंग का कैरी बैग दिखा, जिसमें युवक ने चिट्टा (हेरोइन) छिपाया हुआ था। एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है |