Khabron wala
एचआरटीसी पैंशनर्ज की ओर से मांगों को लेकर 9 तारीख को होने वाले एचआरटीसी मुख्यालय घेराव काे 28 फरवरी तक स्थगित कर दिया है। यह निर्णय एचआरटीसी पैंशनर्ज संयुक्त संघर्ष समिति की निगम प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल के साथ हुई बैठक के बाद समिति पदाधिकारियों ने लिया। बैठक समिति के मांग पत्र पर आधारित रही। बैठक में पैंशनर्ज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में सभी पैंशनर्ज को पैंशन एक साथ और समय पर जारी करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं बैठक में 3 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी को लेकर प्रबंध निदेशक द्वारा उपमुख्यमंत्री से बातचीत कर इसी माह निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।
वहीं बैठक में 1 जनवरी 2016 से वेतनमान व पैंशन एरियर के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के पैंशनर्ज को एरियर एकमुश्त जारी कर दिया गया है, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के मामलों पर विचार जारी है। बैठक के दौरान पैंशनर्ज ने प्रबंध निदेशक को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन लगाने के विषय में बताया कि जुलाई 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पैंशन लगा दी गई है। जो पैंशनर्ज कम्युटेशन नहीं लेना चाहते। उनकी पैंशन साथ-साथ लगाई जा रही है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा बिलों को लेकर गंभीर बीमारी वाले पैंशनर्ज के बिल प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जा रहे हैं। अन्य मामलों में चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया शुरू कर तीन माह के भीतर बिल क्लीयर करने का आश्वासन दिया गया।
एक वर्ष के भीतर एरियर के भुगतान को प्रस्ताव तैयार
बैठक में निर्णय लिया कि पैंशन के आठ माह के एरियर को क्लीयर करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा तथा एक वर्ष के भीतर सभी एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। पे-मैट्रिक्स से जुड़े सभी मामलों को 31 मार्च 2026 तक निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 5,10 व 15 प्रतिशत पैंशन भत्ते का एरियर 84 वर्ष से अधिक आयु के पैंशनर्ज को एकमुश्त और अन्य को चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा। बैठक में कल्याण मंच व कल्याण संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बृजलाल ठाकुर, केसी चौहान, रूप चंद, सुरेश गौतम, अजमेर सिंह, देवराज ठाकुर, बलवरी चौधरी, राजेंद्र ठाकुर, रामलाल, अनूप कपूर सहित अन्य मौजूद रहे।








