औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एचटी लाइन से करंट लगने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाअंब के उद्योग में शुभम कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी सढौरा तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा फैक्टरी में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत था। 27 अप्रैल को शुभम अपने चाचा कमल कुमार के साथ कंपनी में काम कर रहा था। इसी दौरान वह अपने चाचा के साथ कंपनी की बिल्डिंग पर जाकर एसी चिल्लर में मोटर फिट करने के लिए कंपनी की छत पर गए। छत के समीप ही एचटी लाइन गुजर रही थी।
मोटर फिट करने के लिए जैसे ही शुभम ने अपनी बाजू हिलाई, तो उसे एचटी लाइन ने अपनी तरफ खींच लिया और उसके सारे शरीर में करंट लग गया। जिससे उसके शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा झुलस गया। जिस पर कंपनी प्रबंधन ने उसे कालाअंब के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। वीरवार दोपहर को शुभम ने पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना कालाअंब पुलिस को दी गई। कालाअंब पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर वीरवार शाम को शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मजदूर के कंरट लगने से हुई मौत के मामले में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने की है।