Khabron wala
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में जमीन बेचने के नाम पर एक दंपति द्वारा 8 लोगों से 81 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर नालागढ़ पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मुकेश कुमार, सपना देवी, सुरजीत सिंह, बिमला देवी, सीमा देवी, सरला देवी, बलविंद्र सिंह एवं आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी करनैल सिंह उर्फ काकू और उसकी पत्नी सतनाम कौर ने उन्हें जमीन बेचने का झांसा दिया था। आरोपियों ने उनसे भूमि सौदों के नाम पर कुल 81,20,000 रुपए की राशि ले ली।
शिकायत के अनुसार जब पीड़ितों ने जमीन के दस्तावेजों की जांच की तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। कुछ मामलों में जो जमीन बेचने का वायदा किया गया था, वह अस्तित्व में ही नहीं थी। वहीं, कुछ मामलों में भूमि संयुक्त (मुस्तरका) निकली, जिसका इंतकाल करवाना संभव नहीं था, और कुछ सौदों में इंतकाल ही नहीं करवाया गया। जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने अपनी दी हुई रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी दंपति ने उन्हें टालमटोल करने के बाद चैक थमा दि, लेकिन जब इन चैकों को बैंक में लगाया गया, तो वे सभी बाऊंस हो गए।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी करनैल सिंह और सतनाम कौर के खिलाफ थाना नालागढ़ में धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।