बीती रात कमरऊ तहसील की शावगा पंचायत के छितली गाँव के बास (उप गांव) डाबरा में रहने वाले किसान सूरत सिंह पुत्र जोगी राम के बकरियो के बाड़े में घुस कर दो बाघो ने हमला कर दीया । जिस से सूरत सिंह कि 10 बकरे, 4 बकरिया बाघ ने मार दी है और 5 बकरियो का कोई अता पता नही है ।
c
सूरत सिंह के अनुसार उसकी आमदनी का यही एक सहारा था और उसके परिवार का गुजारा बकरियो से ही चलता था ।वह सहारा भी बाघ ने छीन लिया है और किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । किसान के परिवार सहित पूरा गांव बाघो के आतंक से सहमा हुआ है । इस घटना कि जानकारी स्थानीय पंचायत प्रधान व् पटवारी सहित फारेस्ट विभाग को दे दी गयी है ।

शावगा पंचायत के उप प्रधान राम लाल कपूर , छितली गांव के जगत सिंह, सूंदर सिंह, रमेश कुमार, सुमेर चंद व् पूर्व प्रधान श्रीमती रक्षा देवी ने सरकार से गुहार लगाई है कि सूरत सिंह को हुये आर्थिक नुकसान का उचित मुआबजा दिया जाये ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।











