जिला सिरमौर के माइनिंग ऑफिसर के खिलाफ फेक न्यूज़ बनाकर फेसबुक पर चलाने मामले में शिकायत पुलिस को दी गई है । इस मामले में साइबर सेल जांच में जुट गया है। और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जा सकता है। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पेज को फेसबुक हेडक्वार्टर से संपर्क कर डिलीट करवा दिया है
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर क्रशर एसोसिएशन पांवटा साहिब द्वारा एएसपी को एक शिकायत सौंपी गई है। शिकायत में लिखा गया है कि एक पेज फेसबुक पर बनाया गया जिस पर माइनिंग ऑफिसर को बदनाम करने के लिए एक वीडियो चलाई गई । यह वीडियो काफी पुरानी बताई जा रही है साथ ही बिना तथ्यों और सबूतों के माइनिंग अधिकारी पर गलत आरोप लगाने के चलते मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
सिरमौर क्रशर एसोसिएशन की ओर से पुलिस को शिकायत सौंप दी गई है जिसमें उनके साथ-साथ डिपार्टमेंट को भी बदनाम करने की कोशिश की गई है। एक फेक फेसबुक पेज बनाकर एक पुरानी वीडियो चलाई गई। जिसमें विभाग पर कईं गंभीर आरोप लगाए गए। बता दे की फेक न्यूज़ बनाकर फेसबुक पर डालने वालों का जल्दी खुलासा होगा।
वही स्थानीय लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के पक्ष में आ गए हैं और कहना है कि ऐसे ईमानदार अधिकारी को कुछ पत्थर चोर बदनाम करने में लगे हुए हैं गौरतलब है कि जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की है और ईमानदारी से बेहतरीन कार्य कर रहे हैं
वही इस बारे में जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा का कहना है कि फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर विभाग को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। जिसकी शिकायत पुलिस को सौंपी गई है उम्मीद है कि जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेगी और कानूनी कार्रवाई अमल लाई जाएगी