इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 में हिमाचल मंडप का शुभारम्भ

आवासीय आयुक्त, मीरा मोहंती ने आज नई दिल्ली, प्रगति मैदान में 27 नवम्बर, 2024 तक चलने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल मंडप का शुभारम्भ किया।हिमाचल मंडप में स्थापित 16 स्टॉलों में विशुद्ध हिमाचली उत्पाद ही बिक्रय के लिए रखे गए है, जिसमें विशेष रूप से हैंडलूम एवं हेंडीक्राफ्ट उत्पाद, फल उत्पाद के अलावा कांगड़ा चाय व हिल्ली बास्केट, कुल्लू द्वारा प्रदर्शित एप्पल चिप्स, ड्राई गुच्छी, सिबक्थोर्न एवं किडनी राजमाह पर आगंतुकों का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित हो रहा है। इन उत्पादों को लेकर मंडप में पधारने वाले लोगों में बहुत दिलचस्पी देखी जा रही है। इसके अलावा हिम-ईरा व जय महासू देवता स्वयं सहायता समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश की जड़ी बूटियों से तैयार साबुन, तेल, हर्बल उत्पादों व विशेषकर शुद्ध पहाड़ी घी भी प्रदर्शित किए गए हैं। इन सभी उत्पादों की बिजनेस नेटवर्किंग भी मंडप में मौजूद उद्योग विभाग के कैम्प ऑफिस द्वारा की जा रही है।


हिमाचल मंडप में आगामी दिनों में आगंतुकों की संख्या में काफी बढौतरी होने की उम्मीद है। सभी उत्पादों के विक्रय से कारोबार में बढ़ौतरी होगी और इनकी ब्रांडिग व बिजनेस नेटवर्किंग में भी वृद्धि होने की संभावना है।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!