23 दिसम्बर को आईटीआई नाहन में होगा कैम्पस इंटरव्यू ,100 पद भरे जाएंगे

 

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने बताया कि 23 दिसम्बर, 2024 को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में देश की नामी कंपनियां क्रॉन्पटन ग्रीव्स बद्दी ( Crompton Greaves ), ग्राइंडवेल नॉरटन बद्दी बरोटीवाला ( GRINDWELL NORTON) व एमटी ऑटो क्राफ्ट ( MT Autocraft Ltd. ) बरोटीवाला द्वारा कैम्पस इंटरव्यू लिया जा रहा है। इन तीनों कम्पनीयों में ट्रेनी आपरेटर तथा अपरेंटिस ट्रेनी के लगभग 100 पद भरे जाएंगे।

You may also likePosts

इसमें सभी ट्रेड के आईटीआई पास प्रशिक्षु भी भाग ले सकते है। चयनित उम्मीदवारों को रु 13,500 से 17,000 तक वेतन, कैंटीन सुविधा, वर्दी तथा स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी इस कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!