(जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश आयकर विभाग ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के एक बडे खनन कारोबारी मियां चतर सिंह तोमर पर एक करोड़ 9 लाख रुपए का टैक्स न चुकाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को शिमला से कर वसूली अधिकारी तरुण कुमार अत्री व निरीक्षक नरेंद्र मीणा के अलावा नाहन से निरीक्षक विक्रम सिंह ने पांवटा साहिब के बाता मंडी में कारोबारी की प्राइम लोकेशन पर स्थित तकरीबन दो बीघा जमीन को कब्जे में ले लिया है, ताकि इसे बेचकर विभाग मियां चतर सिंह तोमर की देनदारी की भरपाई कर सके।
बकायदा ढोल बजाकर विभाग ने इस कार्रवाई को सार्वजनिक भी किया। आयकर अधिकारी कार्यालय नाहन के निरीक्षक विक्रमजीत सिंह ने इस कार्रवाई का मसौदा तैयार किया था। बताया जा रहा है कि विभाग की इस कार्रवाई के बाद आयकर विभाग के डिफाल्टरों में हडकंप मच गया है। सनद रहे कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में भी आयकर विभाग ने 4 अक्तूबर को इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया था। जहां पर 18.5 करोड़ का टैक्स अदा न करने पर दो उद्योगों की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। यह कार्रवाई त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित आशा टैक्नोलॉजी व इलैक्ट्रोएबल इंटरनेशनल के खिलाफ की गई थी।
उधर बुधवार को की गई कार्रवाई में खनन कारोबारी मियां चतर सिंह का बेटा भी मौके पर मौजूद था। उधर आयकर विभाग के कर वसूल अधिकारी तरुण कुमार अत्री व आयकर निरीक्षक विक्रमजीत ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस भूमि को बेचने की औपचारिकताएं भी जल्द शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस जमीन को खरीदने के लिए गैर कृषक भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।