पांवटा साहिब में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर आज एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि पूर्व की भाँति इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर पालिका मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
इस दौरान मौजूद उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उन्हें दी गई जिम्मेवारी को वह पूर्ण दायित्व के साथ निभाएं ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।
एसडीएम पाँवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि शहीद स्मारक पांवटा साहिब में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देगें। इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण कर, मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर निजी तथा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।उन्होंने ने बताया कि इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, गोताखोरों सहित सामाजिक संगठनों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।