आने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए इंद्रजीत सिंह मीका की दावेदारी चेयरमैन के पद के लिए पेश की जा रही है तथा आने वाले चुनाव मैं प्रत्येक वार्ड से अपने समर्थक उम्मीदवार उतार रहे है यही नहीं सभी उम्मीदवारों को उनका पूरा समर्थन होगा तथा उम्मीदवारों को जिताने के लिए इंदजीत सिंह मीका ने अभी से कमर कस ली है
शहर के चाहे वह रिजर्व वार्ड हो या खुले वार्ड सभी से उम्मीदवार की लिस्ट तैयार की जा रही है तथा उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार में भी जुट गए हैं यही नहीं खुफिया सूत्रों द्वारा उम्मीदवार वही उतारे जा रहे हैं जो जीतने के प्रबल दावेदार हैं शहर में समाज सेवा से अपना नाम बना चुकी हिमाचल यूथ ब्रिगेड व इंदरजीत सिंह मीका नगर पालिका चुनाव में कड़ी मेहनत कर अपनी जीत की दावेदारी ठोक रहे हैं इससे पहले भी इंदरजीत सिंह मीका ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की जीत के लिए अहम भूमिका निभाई थी तथा किंगमेकर की भूमिका में थे अब चुनाव के नतीजे क्या होंगे यह तो भविष्य व शहर की जनता तय करेगी परंतु शहर में हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रधान इंद्रजीत सिंह मीका ने अपनी दावेदारी पेश कर कईयों की नींद उड़ा दी है