तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि आम लोगों के जमीन से संबंधित मामलों, विशेषकर इंतकाल के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित किए गए इंतकाल दिवस के दूसरे दिन भी लोगों की जमीन के इंतकाल के मामले निपटाए गए ओर कई मामलों का सत्यापन किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगो ने बताया कि इन्होंने सुबह से शाम तक कार्य करते हुए मामलों का निपटारा करके आम लोगों को राहत प्रदान की। उधर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 30 और 31 अक्तूबर को तहसीलों एवं उपतहसीलों में इंतकाल के मामलों का त्वरित सत्यापन किया गया। इससे लोगों को काफी सुविधा हुई।
उपमंडल पावटा साहिब में लंबित इंतकाल के मामलों के निपटारे के लिए पूरे पावटा साहिब में कई जगह पर इंतकाल अदालतों का आयोजन किया गया। इन अदालतों में सेंकडो इंतकाल किए गए। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि 30 और 31 अक्तूबर को पटवार वृत्त में इंतकाल अदालतें आयोजित की गईं। 30 अक्तूबर को नयाब तहसीलदार फरीद खान मौजूद रहे। इसके बाद 31 अक्तूबर को तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौजूद रहे।