शहर में जनता पिछले 7 दिनों से पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है परंतु आईपीएच विभाग के निकम्मे अधिकारी ठेकेदारों से मिलीभगत कर ऐश करने में जुटे हुए हैं लोगों की शिकायतें करने के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही वार्ड नंबर 3,4,5 ,13आदि के कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा वे लोग अधिकारियों को फोन कर कर वह दफ्तर में जाकर शिकायतें कर रहे हैं परंतु आईपीएच विभाग को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है
वहीं शहर का आईपीएच विभाग का जेई तक को भी गलत रिपोर्ट देकर गुमराह करने में जुटा हुआ है वह भी एक ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर शहर में ठेकेदार कार लेकर घूमता हुआ पूछना फिर रहा है कि पानी आया पानी आया जबकि हीरपुर से पानी की स्कीम ही खराब है वह टैंक में पानी ही नहीं है तो लोगों के घरों तक पानी कैसे पहुंचेगा जेई ठेकेदार से मिलीभगत कर अधिकारी को गुमराह कर बोल रहा है कि लोगों से पूछ लिया गया है पानी आया है वही जब आला अधिकारी ने विभाग के सुपरवाइजर को मौके पर पहुंचा तो लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि पिछले 7 दिनों से पानी नहीं आया है वही आईपीएच विभाग का एसडीओ भी लोगों को 7 दिनों से झूठ बोलता रहा कि सुबह पानी आ जाएगा शाम को पानी आ जाएगा जाएगा एक ओर हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है तथा सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी हुई है वहीं अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री आईपीएच मंत्री व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी इन अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे या फिर इन कमीशन खोर अधिकारी अधिकारियों को जनता को परेशान करने के लिए खुली छूट देकर रखेंगे