खेल मैदान निशुल्क दिखाया जाएगा लाईव आईपीएल मैच, 8 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था

(  धनेश गौतम  ) ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में दो दिन आईपीएल मैच स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। मैच को दिखाने के लिए आईपीएल की टीम ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कुल्लू में व्यवस्था पूरी कर दी है। यहां पर वीवीआईपीएच सिस्टम से कुल्लूवासी मैच देख पाएंगे। ढालपुर मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है और आईपीएल विवो फैन पार्क बनकर तैयार हो गया है। यह जानकर आज यहां बीसीसीआई के एसिसटेंट मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन सुमित मल्ला पुरक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

इस दौरान उनके साथ कुल्लू क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह, महासचिव शिव कपूर, एचपीसीए के सदस्य चंद्र शेखर मैहता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह बीसीसीआई की योजना है और इस बार कुल्लू में यह मैच दिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्क्रीन में मैच को निशुल्क दिखाया जाता है। इससे पहले यह मैच स्क्रीन पर शिमला व कांगड़ा में दिखा चुके हैं। आईपीएल सैनपार्क ने स्क्रीन पर मैच दिखाने के लिए जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान को चुना है।

यह जिला कुल्लू के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी ऐतिहासिक रहेगा कि अपने जिला में ही स्क्रीन पर लाइव मैच देख पाएंगे। बता दें कि यह मैच 28 और 29 अप्रैल यानि शनिवार और रविवार को होगा।  यहां जहां वीवीआईपी को बैठने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, आम दर्शकों के लिए भी बेहतरीन सुविधा रहेगी। बच्चों को भी बैठने तथा मनोरंजन करने के लिए अच्छे प्रबंधन किए जा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। ढालपुर में स्क्रीन पर मैच देखने के लिए गेट सात बजे तक खुला रहेगा। यह मैच 8 से 11 बजे रात्रि तक चलेगा।

वहीं, 29 अप्रैल को दो मैचे होंगे। पहला मैच राजस्थान और हैदराबाद टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच बैंगलौर और कोलकता टीम के बीच होगा। रविवार को 3 बजे तक गेट खुला रहेगा। पहला दोपहर बाद 4 से 7 बजे तक होगा जबकि दूसरा मैच रात्रि 8 से 11 बजे  के बीच खेला जाएगा। मैच देखने के लिए दर्शकों को कूपन मिलेगा। जिसमें लक्की ड्रा भी रखे गए हैं। छोटे बच्चों के लिए भी मैदान में अच्छे इंतजाम रहेंगे। बड़े बच्चों के लिए क्रिकेट स्टाल सहित अन्य मनोरंजन की व्यवस्था होगी। वहीं, यहां पर आईपीएच ट्रॉफियां होगी। जिसके साथ दर्शक फोटो भी खींच सकते हैं।

इसके अलावा क्रिकेट रुले होगा। पुलिस और मेडिकल बूथ होंगे। एंबुलेंस भी व्यवस्था उपल्बध रहेगी। वहीं, फूड कोर्ट की व्यवस्था भी की जा रही है। दर्शकों को मैच देखने के दौरान सिर्फ  फूडज का ही पैसा देना है। यहां पर 50 रुपए से ज्यादा खाद्य सामग्री नहीं रखी जाएगी। इसके अलावा कोलड्रिंक्स में पैपसी होगी। बता दें कि ढालपुर मैदान में आईपीएल मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। जो 32 फुट लंबी और 18 इंच चौड़ी होगी। इसके अलावा 6 छोटी और 9 अन्य छोटी-छोटी स्क्रीनें लगाई जाएगी। मैदान में 8 हजार के करीब दर्शकों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

 

बता दें कि आईपीएल मैच स्क्रीन पर दिखाने के लिए नोर्थ, साउथ, इस्ट और वेस्ट के मैदानों को चुना जाता है। इस बार जिला कुल्लू के ढालपुर को चुना गया है। आईपीएल ने हालांकि स्क्रीन पर मैच दिखाए जा रहे मैच की शोभा बढ़ाने के लिए वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी उपस्थित रह सकते हैं। इसके अलावा वीवीआईपी में उपायुक्त कुल्लू और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को भी विशेष रूप से बुलाने की योजना चल रही है।

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए कुल्लू पुलिस से मदद ली जाएगी। यहां पर तैयारियां चल रही है। इधर, डीएनए इंटरनेटमेंट के मार्केटिंग मैनेजर वरुण भाटिया ने बताया कि कुल्लू में दो दिनों में आईपीएल मैच स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैच दिखाने के लिए ढालपुर मैदान में तैयारियां चल रही है। वहीं, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव शिव कपूर ने कहा कि मैच को स्क्रीन पर लाइव दिखाने के लिए विशेष प्रबंधन किए जा रहे हैं। आईपीएल ने यह जिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात दी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!