(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब के धोलाकुआ में एक उद्योग वेली आयरन में काम कर रहे युवक पर गरम लाहसा गिरने से मौत के मामले में माजरा पुलिस द्वारा मामला रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है | सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार मृतक के भाई को पैसे का लालच देकर मामले में लीपापोती की जा रही है | वही ये भी जाँच का विषय है कि क्या मृतक का पी एफ कटा था क्या मृतक का कोई ई एस आई था क्या मृतक का कोई बीमा करवाया गया था | क्या मृतक का पुलिस सत्यापन करवाया गया था |
गोरतलब है कि पांवटा साहिब के धोलाकुआ में एक उद्योग वेली आयरन में काम कर रहे युवक पर गरम लाहसा गिरने से मौत के बाद अनुसार श्रवण कुमार जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है यूपी लखीमपुर खेरी का रहने वाला था रात को काम करते समय उसके ऊपर पिघला हुआ लोहा गिरा जिससे उसकी शरीर झुलस गया उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया जहां उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया था | वही पुलिस कोई लिखित शिकायत मिलने के बाद क़ानूनी कारेवाही करने की बात भी कह रही है | वही क़ानूनी जानकारों के अनुसार के अनुसार पुलिस को आई पी सी की धारा 287 336 व 304 ए के तहत मामला दर्ज करना चाहिए था |
वही माजरा पुलिस केवल हादसे का मामला बता कर प्रबन्धन व अन्य लोगो को बचाने में जुट गयी है | पुलिस सी सी टी वी की जाँच न कर वहा काम कर रहे कुछ लोगो के बयानों के आधार पर कह रही है की युवक वहा सो रहा था जहा सामान गिरा है जबकि जिनके बयानों को पुलिस आधार बना रही है कही उनकी लापरवाही हि इस मौत में हो सकती है |
करोडो रूपये के मासिक टर्न ओवर वाली वेली आयरन के ऊँची पहुच वाले प्रबन्धन को बचाने के चक्कर में हिमाचल प्रदेश पुलिस पुलिस कही गुडिया कांड व इंडियन टैकनोमैक वाले कांड की तरह इस मामले में अपनी साख ख़राब न कर ले | इस मामले पर डी एस पी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान का कहना है की यदि उनके पास कोइ लिखित शिकायत आती है तो क़ानूनी कारेवाही की जायेगी |