पांवटा साहिब : इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी मे नीलामी में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप

धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर विवादों में रही इंडियन टेक्नोमेक में कंपनी मैं नीलामी को लेकर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं एक स्थानीय निवासी द्वारा विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि वह 18 मार्च 2023 को नीलामी के लिए इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी पर पहुंचा था जहां पर आबकारी व कराधान विभाग के परमाणु के एक आला अधिकारी की मिलीभगत द्वारा केवल दो पार्टियों को ही नीलामी में भाग लेने दिया गया जबकि उसको नीलामी में भाग लेने के नहीं दिया गया

बताया जा रहा है कि समान का ठेका 6 करोड़ पचास लाख में दे दिया गया शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि दिए गए सामान की कीमत लगभग 40 करोड थी तथा यह समान job नीलामी में ठेकेदार द्वारा खरीदा गया है वह उसे अतिरिक्त समान भी उठा कर ले जा रहा है तथा बेच रहा है जिसमें तांबा पीतल एलमुनियम वह बड़ी-बड़ी मशीनें और मोटर अन्य महंगा सामान भी बेच दिया गया है तथा लगभग 50 करोड रुपए का सामान अब तक ठेकेदार बेच चुका है

वही आरोप लगाए जा रहे हैं कि एक अधिकारी जो की आबकारी व कराधान विभाग परमाणु का है वह मार्केट में कम जीएसटी दर पर समान बिकने मे ठेकेदार की मदद कर रहा है वही बताया जा रहा है कि आला अधिकारी की ठेकेदारी के साथ मिलीभगत है तथा पैसे की बंदरबांट की गई है ओर आला अधिकारी पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं शिकायत पत्र में ठेकेदार व आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है

वही आबकारी व कराधान विभाग के आला अधिकारी जीडी ठाकुर से बात करने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार किया है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!