उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित छात्र स्वरोजगार तथा रोजगार के माध्यम से सम्मानपूर्वक अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। आशुतोष गर्ग आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के गड़खल स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश व देश में स्थापित उद्योगांे में अन्य तकनीकी शैक्षणिक योग्यताओं के स्थान पर विभिन्न व्यवसायों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षित युवाओं की अधिक मांग है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे पाठ्यक्रमों को अपनाना चाहिए जिनकी उद्योग जगत में मांग है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ट्रेड में निपुणता प्राप्त करें ताकि उनकी पहचान बेहतर कर्मी की बने। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता तथा परिश्रम के बल पर किसी भी व्यवसाय में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने तकनीकी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने तथा खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के प्रधानाचार्य पीसी गुप्ता ने सभी का स्वागत किया तथा संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने प्रदेश में स्थापित उद्योगों की श्रम शक्ति, आवश्यकताओं व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्थान में शिक्षारत छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व गुलाड़ी पंचायत के प्रधान मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार सिंगला, जिला परिषद सदस्य चैन सिंह, ग्राम पंचायत गड़खल सनावर के प्रधान राजेश शर्मा, उप प्रधान सुशील शर्मा, बीडीसी सदस्य वीना, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, जिला भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कपूर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह, विभिन्न आईटीआई के अनुदेशक तथा अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।