पांवटा साहिब : गैलेक्सी आईटीआई पांवटा साहिबमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पंप ऑपरेटर व कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स में संपूर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकती हैं।प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है।

संस्थान के निदेशक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गैलेक्सी आईटीआई पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में कार्य कर रही है। गैलेक्सी आईटीआई भारत सरकार व हिमाचल सरकार (डीजीटी एंड एनसीवीटी) की ओर
से मान्यता प्राप्त है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। हीरपुर स्थित संस्थान में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया चलती है। सभी कोर्स सरकारी नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त है।
संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से भत्ता मिलता है। और संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर चुके हजारों छात्र सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सेवारत हैं।