पावटा साहिब : व्यक्ति की बेरहमी से हत्या , आरोपी गिरफ्तार

आज 9 बजे सुबह पुलिस थाना माजरा में सुचना प्राप्त हुई कि कत्था फैक्ट्री के पीछे इंडियन टैक्नोमेक के यार्ड में झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति की लाश मुँह के बल पड़ी है । जिस सुचना के प्राप्त होने पर पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम तुरन्त मौका पर पहुंची । मौका पर और भी काफी लोग इकट्ठे हुए थे तथा मृतक की लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढका था ।

पुलिस द्वारा मृतक की लाश का निरिक्षण करने पर पाया कि मृतक के शरीर पर काफी वार किये प्रतीत हो रहे थे जिस कारण उसके सिर पर चोटों के काफी निशान मौजूद पाए गए । मौका पर उपस्थित लोगों ने मृतक की पहचान शहिद, पुत्र चुहड़ा, निवासी गाँव व डाकघर मिश्रवाला, तहसील पांवटासाहिब, जिला सिरमौर (उम्र 35 साल) की होना शिनाख्त किया ।इस दौरान पुलिस को मौके टिन की शेड के नीचे दबा हुआ एक शव मिला, जिसके सर पर काफी चोटें थी, व उसका एक हाथ भी कटा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव को पाने कब्जे में लेकर पोस्टर्मार्टम के लीय पांवटा भेज दिया।

You may also likePosts

उपरोक्त मामले में पुलिस थाना माजरा में अभियोग संख्या 94/23 दिनांक 01-06-2023, U/S 302 भा0द0स0 पंजीकृत किया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर भी तुरंत मौका पर पहुंचे ।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरिक्षण करने पर, ग्वाहों के ब्यानों तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मात्र 4-5 घंटे में मामले में संलिप्त अपराधी सलमान उर्फ़ फत्तू, पुत्र गफूर, निवासी गाँव जगतपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (उम्र 27 साल) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मामले की हर पहलु की गंभीरता से जांच कि जा रही है जिसके लिए मौका का निरीक्षण करने के लिए SFSL शिमला की टीम को भी मौका का बुलाया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम सहित साइबर सैल नाहन से मुख्य आरक्षी रोहित कुमार व आरक्षी अमरेन्द्र सिंह शामिल रहे ।

बताया जा रहा है की व्यक्ति नशे का आदि था और बुधवार 11 बजे से अपने घर से गायब था। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवक अपने पीछे मां-बाप, पत्नी के अलावा तीन लड़कियां और लडक़े सहित चार बच्चे छोड़ गया है। मृतक मजदूरी कर अपने घर का गुजारा करता था। उधर, हत्या के मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!