अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी ने आज यहां अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों को मताधिकार के बारे जागरूक करने के दृष्टिगत जिला मे सभी शिक्षण संस्थानों और विभागों में निर्वाचक साक्षरता क्बल गठित किए जाएगें ताकि शत प्रतिशत मतदाता चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।
उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि पाठशालाओं में एक सप्ताह के भीतर निर्वाचक साक्षरता क्बल गठित किए जाऐं तथा प्रातःकालीन सभा में बच्चों को मतदान के महत्व बारे जागरूक किया जाए । इसके अतिरिक्त जो बच्चे पहली जनवरी, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उनके नाम भी मतदाता सूची मेे शामिल करवाने के लिए युवाओं को प्रेरित करें । उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्वाचक साक्षरता क्बल गठित करने के निर्देश दिए ।
एडीसी ने कहा कि जिला के सभी 468 मतदान केंद्रों पर भी बूथ स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव पाठशालाऐं गठित की जाएगी जिनके द्वारा लोगों को मतदान के महत्व और पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । उन्होने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए बूथ स्तर पर चुनाव पाठशालाऐं गठित करने के लिए शीघ्र आवश्यक पग उठाए जाऐं ताकि कोई भी पात्र युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने से वंचित न रह सके।
उन्होने जानकारी दी आगामी 25 जनवरी को जिला परिषद भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला के सभी 468 मतदान केंद्रों पर भी मनाया जाएगा जिसमें संबधित मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा लोगों को मतदान के महत्व बारे जागरूक करने के अतिरिक्त नए मतदाताओं को पहचान पत्र प्रदान किए जाएगें ।इससे पहले तहसीलदार निर्वाचन श्रवण नेगी ने बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और निर्वाचक साक्षरता क्लब के गठन बारे विस्तृत जानकारी दी ।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।